पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) चाहते हैं कि वार्षिक आधार पर चतुष्कोणीय (चार देशों के बीच) सीरीज का आयोजन हो, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत, ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड की टीमें भी शामिल हों. पीसीबी के चेयरमैन की इच्छा है कि यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हो और यह टी20 प्रारूप के रूप में खेला जाए. उन्होंने इसे टी20 अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज का नाम दिया है.
59 साल के रमीज राजा ने ट्विटर पर लिखा, “हेलो दोस्तों! मैं भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चार देशों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज का प्रस्ताव रखूंगा, जो हर साल खेली जाए. इसकी मेजबानी चारों देश रोटेशन के हिसाब से करेंगे, इसका रेवेन्यू मॉडल अलग तरह का होगा, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले देश आईसीसी के साथ प्रॉफिट शेयर करेंगे.”
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई है. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2012-13 में सीरीज खेली थी, जिसका आयोजन भारत में हुआ था. इसके अलावा ये दोनों देश 2013 से केवल आईसीसी और एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट में खेलते आ रहे हैं.