Rohit Sharma
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के पहले मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पवेलियन की राह दिखाई थी.

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के पहले मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पवेलियन की राह दिखाई थी, तो वहीं दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने संयमित पारी खेली. रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. इसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं, जब मैच शुरू हुआ तो शर्मा संभलकर खेल रहे थे. शाहीन अफरीदी ने उन्हें आउट करने के लिए पर्याप्त जाल बिछाया, लेकिन रोहित ने पहली पांच गेंदें फेंकने के बाद छठी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया.

Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में भूचाल आ गया है. रोहित शर्मा ने पॉल स्टार्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले ओवर में सबसे ज्यादा 17 छक्के जड़ने के मामले में मार्टिन गुप्टिल टॉप पर हैं. इसके बाद रोहित शर्मा 15 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पॉल स्टार्लिंग के नाम 14 सिक्सेस हैं.

देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी -VIDEO

YouTube video

इसके अलावा एविन लुईस 12 छक्कों के साथ चौथे, डेविड वॉर्नर 10 छक्कों के साथ पांचवें, कॉलिन मुनरो और ड्वेन स्मिथ के नाम 10-10 छक्के हैं. वहीं, रोहित शर्मा का बतौर ओपनर यह 300वां मैच है. इसी के साथ ही वह सचिन और सहवाग की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सचिन ने भारत के लिए 346 मैचों में ओपनिंग की है, जबकि सहवाग ने 321 मैचों में पारी की शुरुआत की है.

Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब