IND vs PAK
वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) की मेजबानी करेंगे.

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच चल रहा है, लेकिन दर्शक दीर्घा में कोई भी फैन मौजूद नहीं है. सोचने में यह अजीब लगता है, लेकिन यह सच है. कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे एशिया कप के 16वें सीजन में देखने को मिल रहा है. सुपर-4 का मुकाबला जारी है. भारत और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो में आमने-सामने हैं, लेकिन दर्शक दीर्घा में क्रिकेट प्रेमियों की कमी साफ़ नज़र आ रही है.

देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी -VIDEO

YouTube video

ऐसी स्थितियां हैं, जहां कुछ स्टैंड पूरी तरह से खाली हैं. इस पल की कुछ तस्वीरें पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों में फैंस ना के बराबर हैं. 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने खाली स्टेडियम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान बनाम भारत मैच पर क्रिकेट प्रशंसकों की ऐसी प्रतिक्रिया कभी नहीं देखी.”

Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. बारिश के व्यवधान के कारण खेल रोक दिया गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और शानदार खेल दिखाया. भारत के दोनों ओपनरों ने अर्धशतक जड़े.

Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs