ind vs pak sl 2023
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 चरण का मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है.

भारतीय (Indian) और पाकिस्तानी (Pakistani) क्रिकेट टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर फोर चरण के रिजर्व डे मैच के लिए स्टेडियम में हैं और वहां बारिश हो रही है. टीम इंडिया के स्टेडियम पहुंचते ही तेज बारिश शुरू हो गई थी. वहीं, अब बूंदाबांदी जारी है. पिच और मैदान को कवर से ढक दिया गया है. पाकिस्तान और भारत की टीमें अभी भी मैदान में हैं.

देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी -VIDEO

YouTube video

Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs

आज दोनों टीमों के बीच मैच देर से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि आज कोलंबो में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. गौरतलब है कि कल एशिया कप के सुपर फोर चरण में होने वाले अहम मैच को लगातार बारिश और मैदान के क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थगित कर रिजर्व डे में डाल दिया गया था.

रिज़र्व डे पर, आज का खेल वहीं से शुरू होगा, जहां पिछले दिन ख़त्म हुआ था. कल बारिश के कारण केवल 24.1 ओवर का खेल संभव हो सका, जिसमें भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए.

अगर रिजर्व डे पर मैच का नतीजा नहीं निकला तो फाइनल में कौन पहुंचेगा? जानें समीकरण

अगर रिजर्व डे में भी मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो लीग राउंड के बाद दोनों टीमों पाकिस्तान और टीम इंडिया को फिर से 1-1 अंक दिए जाएंगे. सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने 1-1 मैच जीता है, तो अब अगर पाकिस्तान को 1 अंक मिलता है तो कुल 3 अंक हो जाएंगे. तो श्रीलंका के पास 2 अंक और टीम इंडिया के पास 1 अंक होगा, इसलिए भारत को हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतना होगा. यह मैच 12 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद ही नीली जर्सी वाली टीम फाइनल में पहुंच सकती है.

Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब