Irfan Pathan
Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने सामने होंगी. इस मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर दिग्गज अपनी अपनी राय दे रहे हैं. बता दें कि राहुल काफी लंबे समय बाद चोट से उबरकर भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. तो वहीं किशन ने हाल ही में बेहतरीन फॉर्म दिखाया है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप स्टेज में ईशान द्वारा खेली गई 82 रनों की पारी ने दोनों खिलाड़ियों को खिलाने को लेकर चर्चा और जोरों पर हो गई. इसी कड़ी में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस मैच से पहले अपनी राय दी है.

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान ने कहा, “प्रशंसक और हम लोग मिलकर इस पर अधिक बात कर रहे हैं कि राहुल को खेलना चाहिए या ईशान को, लेकिन टीम मैनेजमेंट इस बारे में बेहद स्पष्ट है कि किसे खिलाना है. उन्होंने बताया कि अगर दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को खिलाने पर अगर उनसे सवाल पूछा जाए तो, इरफान केएल को चुनेंगे.” पूर्व ऑलराउंडर के मुताबिक अगर 25 वर्षीय बल्लेबाज के दृष्टिकोण से सोचा जाए, तो वे जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे समय में वो एक भी मैच मिस नहीं करना चाहेंगे.

राहुल को खिलाने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. विश्व कप से पहले उन्हें जितना हो सके अधिक मैच खिलाने की जरूरत है, ताकि उनका अभ्यास हो सके. हरफनमौला खिलाड़ी के मुताबिक वर्ल्ड कप नजदीक है, ऐसे में अगर वे केएल राहुल हैं, तो आप जितना संभव हो, उतना अभ्यास करना चाहते हैं. अधिक से अधिक गेंदें खेलना चाहते हैं और पूरी तैयारी से मार्की टूर्नामेंट में जाना चाहेंगे.