बुधवार को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक साथ खेल सकते हैं। हालांकि, मांजरेकर ने इसके लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव करने का आईडिया दिया है।
57 साल के मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, “केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी के स्थान पर ईशान किशन और शुभमन गिल को एक साथ टीम में खिलाना मुश्किल है। मगर मुझे इस गड़बड़ी को सुलझाने का एक विचार मिला है। शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि वह उस स्थिति को संभाल सकते हैं। विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने नंबर 3 की कुर्बानी देनी होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद ओपनिंग में बाएं और दाएं हाथ का संयोजन इतना बुरा विचार नहीं है।आपको ईशान किशन की मौजूदा फॉर्म और विस्फोटक बल्लेबाजी के अंदाज़ का उपयोग करना होगा। ईशान का अंदाज़ शुभमन गिल और विराट कोहली खिलाड़ियों के लिए हमेशा मददगार होता है।”
गौरतलब है कि टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाज की थी और विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी भी वहन की। मगर न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें ब्रेक दिया गया है। ऐसे में उनके सबसे अच्छे विकल्प ईशान किशन हैं मगर वे राहुल की तरह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए मांजरेकर ने ईशान को बतौर सलामी बल्लेबाज खिलाने की सलाह दी है।
सरफराज ने सेलेक्टर्स का फोड़ा भांडा – VIDEO
24 वर्ष।