टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) फ़िलहाल सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं। मगर भारतीय टीम (Team India) के प्रदर्शन पर उनकी बारीक़ नजर बनी हुई है। रॉबिन ने टीम इंडिया के लिए आगामी वनडे विश्व कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवणी की है। उनका कहना है कि धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
37 साल के रॉबिन उथप्पा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए कहा, “आगामी विश्व कप में सभी खिलाड़ी एक्स-फैक्टर हो सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी मेरी सूची में सबसे ऊपर सूर्यकुमार यादव हैं। हालांकि, वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा नहीं खेल सके।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि जिन खिलाड़ियों को नियमित मौके मिल रहे हैं, वे वास्तव में प्रदर्शन करते रहने का दबाव महसूस कर रहे होंगे। अगर वे प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो सूर्यकुमार को लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता। मैनेजमेंट को अब स्काई को टीम से बाहर रखना भी नहीं चाहिए।”
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा टी20 आई शतक लगाया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया।
ODI वर्ल्ड कप में टेस्ट मैच की तरह खेलेगी टीम इंडिया – VIDEO
32 वर्ष