वनडे सीरीज में कीवी (New Zealand) टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद अब बारी है तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की. भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे, जबकि ब्लैककैप्स टीम में कप्तान की भूमिका धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर निभाएंगे, लेकिन इससे पहले जानते हैं टी20 सीरीज के लाइव प्रसारण से जुड़ी कुछ अहम बातों पर.
कब खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 आई सीरीज के मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच शुक्रवार, 27 जनवरी को शाम 7:00 बजे IST से खेले जाएंगे.
कहां खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच भारत में खेले जाएंगे.
पहला T20I – JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
दूसरा T20I – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
तीसरा T20I – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
Also Read: | Sholay 2 coming soon – Hardik Pandya meets his friend and mentor – See Pic
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के मैच डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे. मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और स्टार नेटवर्क चैनलों पर भी किया जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 आई सीरीज का सीधा प्रसारण और स्ट्रीमिंग विवरण
सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव होंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट तथा JioTV पर उपलब्ध होगी.