rohit sharma sixes
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने वनडे में की रिकी पोंटिंग के शतकों की बराबरी

भारतीय (Indian) टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दिग्गज ओपनर वनडे में छक्के जड़ने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. ऐसे में रोहित श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 6 छक्के पीछे हैं.

Also Read: | Rohit Sharma’s 2-year-old tweet resurfaces after Shubman Gill’s double century

हिटमैन ने अभी तक 239 मुकाबलों की 232 पारियों में 265 छक्के लगाए हैं, जबकि जयसूर्या ने 445 मैचों की 433 इनिंग में 270 छक्के जड़े हैं. रोहित इस लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं, जबकि जयसूर्या तीसरे बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को रायपुर में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें – ‘स्लिम खिलाड़ी चाहियें तो फेशन शो में जाओ’, सरफराज की अनदेखी पर गावस्कर ने सेलेक्टर्स को सुनाई खरी खोटी

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने 398 मुकाबलों की 369 पारियों में 351 छक्के ठोके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 301 मैचों की 294 इनिंग में 331 छक्के हैं.

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-6 बल्लेबाज

शाहिद अफरीदी – 351
क्रिस गेल – 331
सनथ जयसूर्या – 270
रोहित शर्मा – 265*
एमएस धोनी – 229
इयोन मॉर्गन – 220

रोहित शर्मा ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कितने छक्के लगाए हैं?

265

YouTube video

क्रिकेट के भगवान को पछाड़ देंगे कोहली ? – वीडियो

Leave a comment