ind vs nz
IND vs NZ, तीसरा वनडे: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच प्रगति पर है. बता दें कि रायपुर के इस मैदान पर पहली बार कोई एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है.

ऐसे में भारत 50 स्टेडियमों पर वनडे की मेजबानी करने वाला पहला देश बन गया है. इस लिस्ट में इंडिया के आसपास कोई भी देश नहीं हैं. सर्वाधिक मैदानों पर एकदिवसीय मुकाबलों को होस्ट करने वालों की सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड का है. उन्होंने अभी तक 22 स्टेडियम इस्तेमाल किए हैं. ऐसे में भारत से वे 28 संख्या पीछे है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 19 स्टेडियमों के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपना 100 प्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम

देशों द्वारा वनडे इंटरनेशनल की मेजबानी के लिए इस्तेमाल किए गए स्टेडियमों की संख्या

50 स्टेडियम – भारत*
22 – इंग्लैंड
19 – ऑस्ट्रेलिया
16 – न्यूज़ीलैंड
16 – पाकिस्तान
15 – वेस्टइंडीज
12 – दक्षिण अफ्रीका
9 – श्रीलंका
8 – बांग्लादेश
7 – केन्या
6 – नीदरलैंड
5 – जिम्बाब्वे
4 – आयरलैंड
4 – स्कॉटलैंड
4 – संयुक्त अरब अमीरात

Also Read: | ‘Yuzvendra Chahal to become tour guide after retirement’

रायपुर में कौन सा वनडे खेला गया?

पहला

YouTube video

शुभमन गिल की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट – वीडियो

Leave a comment