टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच रविवार को तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर ब्रेक लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इस श्रृंखला के दौरान एक्शन में दिखेंगे। भारत में होने वाले आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से भी यह सीरीज काफी अहम है। तो आइये बताते हैं कि आप कब, कैसे और कहां इस मुकाबले का लाइव लुत्फ़ उठा सकते हैं –
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार यह मैच कब शुरू होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी, जिनकी दो बीवियां रही हैं – VIDEO
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज को प्रसारित करने अधिकार सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर आप मैच देख सकते हैं।
भारत और बांग्लादेश के पहला वनडे कहां स्ट्रीमिंग कर सकते हैं?
आप इस मैच को ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव (SonyLIV) ऐप पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
Q. भारत ने वनडे विश्व कप कितनी बार जीता है?
A. दो बार (1983, 2011)।