भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया और एक उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस पारी के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया. विराट तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 59* रन बनाकर क्रीज़ टिके हुए थे.
यह भी पढ़ें – IND vs AUS: पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में किया बड़ा रिकॉर्ड स्थापित
विराट के पास अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 4729* रन हैं और खुद सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने कंगारुओं के खिलाफ कुल 6707 रन बनाए हैं. इस मामले में कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (4714) को भी पीछे छोड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी –
सचिन तेंदुलकर: 6707
विराट कोहली: 4729*
ब्रायन लारा: 4714
डेसमंड हेन्स: 4495
विवियन रिचर्ड्स: 4453
मालूम हो कि विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक 2019 में आया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट में वे अपने शतक के सूखे को समाप्त कर सकते हैं.
इससे पहले रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से सभी प्रारूपों में 17000 या उससे अधिक रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे दिन अहमदाबाद में चल रहे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.
34