एचपीसीए स्टेडियम
IND vs AUS: धमर्शाला से शिफ्ट किया जा सकता है तीसरा टेस्ट मैच, दो वैकल्पिक वेन्यू पर विचार कर रहा है BCCI

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे मैच की मेजबानी धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) को सौंपी गई है। मगर अब ऐसी खबर आ रही है कि मुकाबले को वहां से शिफ्ट किया जा सकता है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तीसरे टेस्ट के लिए वैकल्पिक स्टेडियम की तलाश कर रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एचपीसीए स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मेजबानी खोने का खतरा मंडरा रहा है। धर्मशाला के स्टेडियम में आउटफील्ड तैयार नहीं हो पाई हैं। ग्राउंड मैनेजमेंट ने आउटफील्ड के लिए रिले का काम शुरू किया था, लेकिन बारिश के कारण काम में देरी हुई और इसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है।”

हालांकि, एचपीसीए स्टेडियम के अधिकारियों को उम्मीद है कि बचे हुए सभी काम समय रहते पूरे हो जाएंगे। स्टेडियम से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए बताया, “पिच के साइड एरिया के पास अभी भी कुछ काम करने की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि खेल से पहले चीजें तैयार हो जाएंगी।”

दरअसल, एचपीसीए स्टेडियम के आउटफील्ड पर महीनों से काम चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अब बीसीसीआई 12 फरवरी को मैदान का निरीक्षण करेगा, जिसके बाद मेजबानी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च तक खेला जाएगा। इसके अलावा मोहाली और बेंगलुरु को वैकल्पिक स्थल माना जा रहा है।

जडेजा के बॉल टेम्परिंग मामले में बड़ा यू टर्न – VIDEO

YouTube video
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक कितने टेस्ट मैच खेले गए हैं?

एक।

Leave a comment