महिला प्रीमियर लीग (WIPL) के उद्घाटन संस्करण के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow) ने अपनी टीम के नाम का खुलासा कर दिया है. लखनऊ की इस टीम को यूपी वॉरियर्ज़ (UP Warriorz) के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने नीलामी में इस फ्रेंचाइजी को 757 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इसके अलावा यूपी वॉरियर्ज़ ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपने कोचिंग स्टॉफ की भी घोषणा की. लखनऊ वॉरियर्ज़ के कोचिंग स्टॉफ की सूची इस प्रकार है –
प्रमुख कोच: जॉन लुईस
मेंटोर: लिसा स्थालकर
सहायक कोच: अंजू जैन
गेंदबाजी कोच: एशले नोफके
बता दें कि इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच जॉन लुईस ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मुकाबलों में 1200 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. वे 2021 में इंग्लैंड की पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच थे.
लुईस ने एक बयान में कहा, “यूपी वॉरियर्ज़ के साथ कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड परिवार का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है और उम्मीद है कि यह भारत में क्रिकेट की गहराई और अगले कुछ महीनों के लिए आकर्षक होगी.”
गौरतलब है कि WPL का आयोजन मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होना है. ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. मार्की टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी.
2023 में