भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के इंदौर के होलकर स्टेडियम में बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन पारी खेली और दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई और इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि श्रेयस इस मुकाबले में 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इससे पहले ही दोनों खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
दरअसल, गिल और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सेकेंड विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की. इससे पहले लक्ष्मण और तेंदुलकर ने साल 2001 में 199 रनों की साझेदारी की थी, जिसे अब गिल और अय्यर की जोड़ी ने तोड़ दिया है. बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है. इस दोनों ने साल 2016 में कैनबरा में 212 रनों की साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट के नाम दर्ज है. इन दोनों की जोड़ी ने साल 2016 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 रनों की साझेदारी की थी. इसके अलावा वीवीएस और सचिन के बीच साल 2003 में 190 रनों की साझेदारी हुई थी, जो कि इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.