iyer gill ind vs aus
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) ने दमदार शुरुआत की.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) ने दमदार शुरुआत की. ऋतुराज गायकवाड़ के बाद श्रेयस अय्यर ने ओपनर शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. इसके साथ ही दोनों ने छक्कों के साथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस अय्यर ने 41, जबकि गिल ने 37 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.

YouTube video

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में बिगड़े हालात -VIDEO

वीडियो – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जो धोनी और कोहली कभी नहीं कर पाए, वो कप्तान केएल राहुल ने कर दिखाया

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत की पारी की शुरुआत अच्छी की, लेकिन पहले ही ओवर में 2 चौके लगाने के बाद वह 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान में आए और एक के बाद एक आतिशी चौकों की झड़ी लगा दी, जैसे-जैसे मैच चल रहा है, वैसे-वैसे शुभमन गिल ने भी तूफान शुरू कर दिया है. दोनों ने कंगारूओं की गेंदबाजी की खबर लेते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और 150 रन की साझेदारी भी की.

इस बीच आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान बदल दिया है और पैट कमिंस को आराम दिया है. उनकी जगह स्टीव स्मिथ को नेतृत्व सौंपा गया है. प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह के टीम से हटने से प्रसिद्ध को मौका मिला है.

Also Read – Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?