भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेली जाएगी। इस श्रृंखला में कुल चार मैच होंगे। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में इस सीरीज के तीन मुकाबले जीतने हैं। ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आखिरी मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मैच देखने जाएंगे।
गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले तीन संस्करण भारत के नाम रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के विजयरथ को रोकने की कोशिश करेगी। वहीं, टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए यह श्रृंखला जीतना चाहेगी।
सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। इसके बाद अगले तीन टेस्ट मैच दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है –
पहला टेस्ट, नागपुर में: 9-13 फरवरी (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट, दिल्ली में: 17-21 फरवरी (अरुण जेटली स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट धर्मशाला में: 1-5 मार्च (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट, अहमदाबाद में: 9-13 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
धोनी ने गुस्से में दी थी वर्ल्ड कप से बाहर करने की धमकी – VIDEO
72 वर्ष.