न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जारी तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज में भारत (India) का टॉप आर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। नीली जर्सी वाली टीम को श्रृंखला के पहले मैच में 21 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी, तो वहीं दूसरे मैच में 100 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी काफी मशक्क्त करनी पड़ी। इसी के चलते पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीतिंदर सिंह सोढ़ी (Reetinder Singh Sodhi) ने टीम इंडिया के ऊपरी क्रम की काफी आलोचना की है।
42 साल के रीतिंदर ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर हम अपने टॉप ऑर्डर की बात करें, तो यह कुछ मैचों में फ्लॉप रहा है। हम सभी चाहते हैं कि हमारा शीर्ष क्रम शानदार हो। T20I में सूर्यकुमार यादव पर भारतीय टीम ज्यादा निर्भर हो रही है। भारत को इससे बाहर निकलने की जरूरत है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर सूर्यकुमार यादव का कोई मैच अच्छा नहीं जाता है, तो भारत कहां खड़ा हैं? अगर वह स्कोर करता है, तो हमारी जीत होती है, लेकिन अगर वह स्कोर नहीं करता है, तो क्या हमारे पास वह पूरा बल्लेबाजी लाइनअप है, जो हमें एक गेम जीता दे? क्या आपको नहीं लगता इस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होगा।”
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 आई में सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चला था, तो भारत ने मैच भी गंवा दिया था। जबकि, दूसरे मुकाबले में 100 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सूझबूझ भरी पारी खेलकर भारत को श्रृंखला में बराबरी पर ला दिया।
मिल गया विराट-बाबर का रिप्लेसमेंट ? – VIDEO
32 वर्ष