टीम इंडिया
IND vs AUS: 'हम इंडिया पर भरोसा नहीं करते' श्रंखला से पहले पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने साधा भारत पर निशाना

टीम इंडिया (Team India) 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मुकाबलों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। मगर भारत आने  से पहले कंगारू टीम के खिलाड़ी भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने भारत पर निशाना साधते हुए मेहमान टीम के एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने के निर्णय को सही बताया है। उनका कहना है कि भारत में उन्हें प्रैक्टिस के लिए अनुरोध मुताबिक पिच नहीं दी जाती हैं।

58 साल के इयान हीली ने एसईएन रेडियो पर बातचीत पर कहा, “हमने सिडनी में अपने स्पिनर्स के साथ भारत दौरे के लिए योजनात्मक बातचीत की है। हमें अब भरोसा नहीं है कि जो सुविधाएं हम उनसे मांगेंगे, वो उसे पूरा करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी काफी समय से हो रही है, जब हम इंग्लैंड जाते हैं, तो वहां वार्म अप मैच के लिए हमारे विरुद्ध कमजोर काउंटी टीमों को मैदान पर उतार दिया जाता है। क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच भरोसे को इस तरह टूटते हुए देखना निराशाजनक है और इसे रोकने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी भारत पर पिच की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “जब हम असल मैच खेलते हैं, तो वहां पर (भारत में) अधिकतर विकेट स्पिनर्स की मददगार होती हैं। मगर अभ्यास मैच के दौरान हमें गाबा जैसी हरी पिच पर मैच खिलाया जाता है।”

कोहली ने की PM मोदी के गुरु की पूजा – VIDEO

YouTube video
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

भारत

Leave a comment