भारत (India) के खिलाफ नागपुर (Nagpur) टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मगर इसी बीच कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने भारत के खिलाफ आईसीसी से कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले कंगारू टीम नागपुर की पिच पर प्रैक्टिस करना चाहती थी ताकि वो स्पिन के खिलाफ अपनी तैयारी बेहतर कर सकें। मगर ग्राउंड स्टाफ से मैच खत्म होते ही पिच पर पानी डाल दिया गया और इयान हीली इससे काफी नाराज हैं।
58 साल के इयान हीली ने सेन रेडियो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “यह काफी शर्मनाक है कि हमें नागपुर की विकेट पर प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला। क्रिकेट के लिए ये अच्छी चीज नहीं है। यहां पर आईसीसी को आगे आना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “जब ये पहले ही बताया जा चुका था कि ऑस्ट्रेलिया यहां पर प्रैक्टिस करना चाहती है, तो उसके बावजूद पिच पर पानी डालना अच्छी बात नहीं है।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले की बात करें, तो मेहमान टीम की पहली पारी सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 400 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए और 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
भारत