ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय (Indian) टीम का ऐलान हो गया है. इसमें 37 साल के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम भी शामिल है. उन्हें 2017 में भारत की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था, तब से उन्होंने केवल दो ही वनडे मैच खेले हैं. ऑफ स्पिनर को आखिरी बार वनडे में मौका 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिला था. अभी यह साफ नहीं है कि अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं. रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से इसका खुलासा हो जाएगा.
वीडियो – एशिया कप जीतने के बाद गंभीर ने कोहली का उड़ाया मजाक
यह भी पढ़ें – Here is how India can dethrone Pakistan to become No.1 ranked ODI team before ICC World Cup 2023
आर अश्विन को वनडे टीम में शामिल किए जाने की वजह बताते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अश्विन ने करीब 100 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. उनके जैसे खिलाड़ी के साथ मैदान पर समय बिताना अच्छा है, चिंता की कोई बात नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने लंबे समय से वनडे नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से हमें यह देखने का मौका मिलेगा कि वे कहां हैं.
वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा, जहां की पिच स्पिनरों को मदद करती हैं. भारत की मौजूदा विश्व कप टीम में तीन स्पिनर हैं. तीनों बाएं हाथ के हैं. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल लगभग एक, जैसी गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में जब स्पिन पिच पर तीन स्पिनरों को मौका दिया जाएगा, तो टीम इंडिया के लिए अक्षर और जडेजा को एक साथ खिलाना कहीं न कहीं मुश्किल होगा. देखा गया कि अक्षर एशिया कप में भी कुछ खास नहीं कर पाए और कप्तान ने उन्हें ओवर पूरे करने का मौका भी नहीं दिया. अब पटेल घायल हो गए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर तीसरे स्पिनर विकल्प के तौर पर अश्विन को तैयार रखना चाहेंगे.
टीम के बारे में और बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली को दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें – शाहीन अफरीदी और अंशा की महंदी की तस्वीरें वायरल, दूसरी बार शादी क्यों कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर?