भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. हमेशा की तरह इस बार भी भारत में स्पिन के लिए मददगार पिचें देखने को मिलेंगी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी बार साल 2004 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी, जिसके बाद वे टीम इंडिया को उन्हीं की सरज़मी पर लाल गेंद वाली सीरीज में अभी तक नहीं हरा पाए हैं. कंगारू भी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मेजबानों को घर में हराना बेहद मुश्किल है. ऐसे में यह सीरीज बेहद दिलचस्प होने वाली है.
वहीं, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो टेस्ट सीरीज में उन्हीं की सरज़मीं पर हराया है. मेहमानों ने साल 2018 में और 2020 में कंगारुओं को हराया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ 2023: लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट नागपुर में 9 से 13 फरवरी तक खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा.
Also Read: | Ban New Zealand and South Africa from international cricket – Kamran Akmal back Team India
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन.
भारत और ऑस्ट्रेलिया