भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच बुधवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में नीली जर्सी वाली टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से तूफानी पारी निकली। उन्होंने महज 63 गेंद में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 126 रन की नाबाद शतकीय इनिंग खेली। इस दौरान गिल के बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले।
23 साल के गिल ने अपनी इस आतिशी पारी की बदौलत पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। शुभमन अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज था।
किंग कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। मगर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद गिल देश के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
मैच की बात करें, तो अहमदाबाद में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 234 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक चार विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट चटकाए।
धोनी ने गुस्से में दी थी वर्ल्ड कप से बाहर करने की धमकी – VIDEO
34 वर्ष.