shreyas iyer vs pakistan
यह चिंता उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दूर कर दी. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों में आक्रामक शतक लगाया.

भारत (India) के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के इस फैसले को गलत साबित कर दिया.

वीडियो – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जो धोनी और कोहली कभी नहीं कर पाए, वो कप्तान केएल राहुल ने कर दिखाया

YouTube video

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में बिगड़े हालात -VIDEO

पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के 8 रन पर आउट होने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 196 रन की साझेदारी की. भारत ने 30 ओवर के अंदर 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

श्रेयस अय्यर चोट के कारण कई दिनों तक भारतीय टीम से बाहर थे. पीठ की सर्जरी के बाद विश्व कप से पहले उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित थे. यह चिंता उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दूर कर दी. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों में आक्रामक शतक लगाया.

उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक वनडे में 11 पारियों में लगभग 60 के औसत से 642 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी लाजवाब सेंचुरी बनाई.

Also Read – Mohammed Siraj – India’s potential X-factor for ICC World Cup 2023?