sachin pujara test
IND vs AUS: टेस्ट में नई इबारत लिखेंगे पुजारा, सचिन का बड़ा रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच सकते हैं. पुजारा कंगारुओं के विरुद्ध टेस्ट में सबसे ज्यादा एवरेज से रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy 2023) के चौथे और आखिरी मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कोहली और पुजारा ने की गांगुली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, कंगारुओं के खिलाफ लिखी नई इबारत

पुजारा ने अभी तक 24 मुकाबलों की 42 पारियों में 51.05 के औसत से 1991 रन बनाए हैं, जबकि सचिन ने 39 मैचों की 74 इनिंग्स में 55 के एवरेज से 3630 रन बटोरे हैं. ऐसे में चेतेश्वर तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए महज कुछ ही कदम पीछे हैं.

आपको बता दें कि सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाल गेंद वाले क्रिकेट में सबसे ज्यादा एवरेज से रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इस मामले में शीर्ष पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने 9 मैचों की 10 इनिंग्स में 77.75 के औसत से 622 रन बटोरे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. उन्होंने 7 टेस्ट की 12 पारियों में 62.40 के एवरेज से 624 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें | WPL 2023 – Shafali Verma credits Meg Lanning for her match-winning knock against Royal Challengers Bangalore

YouTube video

KL राहुल ने मचवा दिया बवाल

चेतेश्वर पुजारा कितने साल के हैं?

35

Leave a comment