kohli pujara crictoday
कोहली और पुजारा ने की गांगुली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, कंगारुओं के खिलाफ लिखी नई इबारत

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने के मामले में पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बराबरी कर ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में मैदान पर उतरने के साथ ही पुजारा और कोहली ने यह कीर्तिमान दर्ज करा लिया.

यह भी पढ़ें – फैंस के लिए खुशखबरी, दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम में जल्द ही वापसी करेगा विस्फोटक बल्लेबाज!

कंगारू टीम के विरुद्ध यह दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों का 24वां टेस्ट मैच है, जबकि गांगुली ने भी इतने ही मैच खेले हैं. उनके अलावा दिलीप वेंगसरकर ने भी 24 टेस्ट में शिरकत की है.

यह भी पढ़ें | WPL 2023 – Shafali Verma credits Meg Lanning for her match-winning knock against Royal Challengers Bangalore

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात की जाए, तो इस मामले में पहले नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 39 टेस्ट मैच खेले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बैटर राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम 32 मैच हैं. उनके बाद तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (29) का नाम शामिल है.

सौरव गांगुली कितने साल के हैं?

50

Leave a comment