pujara delhi test
IND vs AUS: 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दाएं हाथ के बैटर भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उतरने के साथ ही लाल गेंद वाले मैचों का शतक पूरा कर लिया है.

इसके बाद 35 साल के भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें यह कभी नहीं लगता था कि वे अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपके जज्बे की परीक्षा होती है.

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, “आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया, जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा.”

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: पुजारा ने टेस्ट में किया बड़ा कारनामा, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है और इसमें आपके जज्बे की परीक्षा होती है. जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं. अगर आप मुश्किल दौर में संघर्ष कर सकते हैं, तो फिर आप उससे बाहर निकल सकते हैं.”

गौरतलब है कि पुजारा के अलावा टीम इंडिया के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (106) और इशांत शर्मा (105) का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें – Watch: Indian players give a guard of honour to Cheteshwar Pujara on his 100th Test appearance

चेतेश्वर पुजारा कितने साल के हैं?

35

YouTube video

पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्यार में पड़ी उर्वशी रौतेला 

Leave a comment