ind vs aus 2023
'मैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज देखने के लिए बेताब हूं', कंगारू दिग्गज का बयान

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने भारत (India) के खिलाफ आगामी चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे इस साल फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर उत्साहित हैं. साथ ही मार्कस ने कहा कि कंगारु खिलाड़ी भारत में कैसा खेलते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें – टॉप-6 बल्लेबाज, जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

33 साल के मार्कस स्टोइनिस ने न्यूज़-18 पर कहा, “बेशक यह करीबी मुकाबला होगा. मैं इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मुझे भारत और उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हमारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वहां कैसा प्रदर्शन करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम ने पिछले कुछ समय में विशेष रूप से बहुत अच्छा खेला है. मैं खिलाड़ियों को इतनी बड़ी टीम के खिलाफ खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि टर्निंग विकेट होंगे और मैं इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”

Also Read: | Ban New Zealand and South Africa from international cricket – Kamran Akmal back Team India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि कंगारुओं ने भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसका मतलब यह है कि कंगारुओं को भारतीय सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीते हुए पूरे 18 साल हो चुके हैं.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज किन दो टीम्स के बीच खेली जाती है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment