दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) बहुत जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं. खबर है कि फाफ ने हाल ही में टीम के व्हाइट बॉल कोच रॉब वाल्टर (Rob Walter) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर चर्चा की है. फाफ टी20 आई टीम में फिर से खेलते नज़र आ सकते हैं.
रॉब वाल्टर ने कहा, “दुनिया में क्रिकेटिंग परिदृश्य बहुत तेज़ी से बदल रहा है और अगले आने वाले 12 महीनों में हम कई ऐसे खिलाड़ियों को देख सकते हैं, जो सिर्फ़ एक ही फ़ॉर्मैट खेलें. ऐसे खिलाड़ियों को सिंगल फ़ॉर्मैट कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है.”
यह भी पढ़ें | IPL और WPL के रोमांच में लगेगा तड़का, बीसीसीआई ने लागू किया नया नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाफ ने दो साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं, साल 2021 और साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता के बावजूद साउथ अफ्रीका टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरंदाज किया, लेकिन फाफ इस दौरान दुनिया में टी20 लीग्स खेलते रहे.
डू प्लेसिस ने 2 साल पहले 2020 में अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच के तौर पर टी20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वे राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी का इतंजार कर रहे हैं. हाल ही में संपन्न SA20 लीग में फाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे. इस लीग में उन्होंने 10 मुकाबलों में 369 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 113* रन नॉट आउट रहा था.
यह भी पढ़ें | WPL 2023 – Shafali Verma credits Meg Lanning for her match-winning knock against Royal Challengers Bangalore
38