jhulan goswami

मुंबई (Mumbai) की विमेन टीम ने इस साल महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के उद्घाटन संस्करण से पहले पूर्व दिग्गज पेसर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अपनी टीम का मेंटोर नियुक्त किया है. दाएं हाथ के पेसर इस ज़िम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वे डब्ल्यूआईपीएल में मुंबई की टीम को अपनी सेवाएं देती हुईं नज़र आएंगी. दिलचस्प बात यह है कि झूलन को मेंटोर (मार्गदर्शक) और गेंदबाजी कोच की दोहरी भूमिका दी गई है.

यह भी पढ़ें – महिला आईपीएल 2023 के आयोजन को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब खेला जाएगा पहला मैच?

बता दें कि झूलन गोस्वामी ने कुछ ही समय पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने 20 साल से ज्यादा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 350 से अधिक विकेट झटके हैं. यह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. भारत सरकार ने उनको क्रिकेट में दिए गए उनके योगदान के लिए पद्म श्री से नवाज़ा है.

वहीं, मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को हेड कोच बनाने का फैसला लिया गया है. महिला आईपीएल का पहला संस्करण अगले महीने खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन कैसा रहता है.

झूलन गोस्वामी कितने साल की हैं?

40

YouTube video

सिराज और उमरान के तिलक पर मचा बवाल

Leave a comment