टीम ऑस्ट्रेलिया
नागपुर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय (Indian) टीम ने कंगारुओं को एक पारी और 135 रनों से पटखनी दी. साथ ही मेजबानों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नागपुर टेस्ट की हार ने ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर किया. चैपल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय स्पिनर्स का ठीक तरह से सामना नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें – कोहली ने की सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी, सिर्फ द्रविड़, लक्ष्मण और सचिन से हैं पीछे

79 साल के इयान चैपल ने कहा, “पहले टेस्ट ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर कर दिया.’’

उन्होंने आगे कहा, “अगर वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस हार से भारत में चुनौती पेश करने की उनकी मानसिक क्षमता प्रभावित नहीं हुई है, तो यह उन्हें सीरीज में बनाए रखेगा. अगर वे डगमगाते हैं, तो वे बड़ी परेशानी में हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगारुओं ने भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसका मतलब यह है कि कंगारुओं को भारतीय सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीते हुए पूरे 18 साल हो चुके हैं. इस दौरान मेहमानों ने भारत को चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित किया था. इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां चार टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें उन्हें सभी में हार मिली है.

गौरतलब है कि भारत में हमेशा ही स्पिनर को मदद देने वाली पिचें नज़र आई हैं. ऐसे में विदेशी टीमों का यहां भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें | Mohammed Shami contacted me after having issues with his seam position – Former Pakistan all-rounder makes a shocking remark

इयान चैपल कितने साल के हैं?

79

YouTube video

कोहली से बेहतर बल्लेबाज़ बने मोहम्मद शमी

Leave a comment