chetehshwar pujara
IND vs AUS: पुजारा ने सचिन, पोंटिंग, द्रविड़ वाले स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज 100 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने से महज एक ही कदम दूर हैं. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उतरने के साथ ही लाल गेंद वाले मैचों का शतक पूरा कर लेंगे.

यह भी पढ़ें – विश्व क्रिकेट में भारत की बादशाहत, तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया बनी नंबर वन

पुजारा ने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. वे 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे, जबकि इस लिस्ट में शामिल होने वाले सिर्फ तीसरे सक्रिय क्रिकेटर होंगे.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने 200 मुकाबले खेले हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड भी है. दूसरी तरफ, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट में शिरकत करने वाले सक्रिय भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें | Bazball returns home as England takes on Kiwis in New Zealand

टीम इंडिया के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वालों की फेहरिस्त में सचिन तेंदूलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (105) और इशांत शर्मा (105) का नाम शामिल है.

चेतेश्वर पुजारा कितने साल के हैं?

35

Leave a comment