टीम इंडिया
विश्व क्रिकेट में भारत की बादशाहत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पारी और 132 रन से पराजित करने के बाद टीम इंडिया (Team India) टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम बन गई है। भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे और टी20 आई टीम रैंकिंग में पहले से ही नंबर 1 थी। मतलब अब टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गई है।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, भारत 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम 106 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

अन्य टीमों की बात करें, तो न्यूजीलैंड 100 अंक के साथ चौथे, दक्षिण अफ्रीका 85 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की टीम 79 अंक के साथ छठे, पाकिस्तान की टीम 77 अंक के साथ 7वें और श्रीलंका 76 अंक के साथ 8वें पायदान पर विराजमान है। 9वें और 10वें नंबर पर क्रमशः 46 अंको के साथ बांग्लादेश और 25 अंको के साथ जिम्बाब्वे है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद जरूरी है। अगर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है, तो उन्हें कंगारू टीम के विरुद्ध हर हाल में अगले तीन में से दो टेस्ट मैच जीतने होंगे।

गिल ने बता दिया वह सारा का सारा प्यार किस से करते हैं – VIDEO

YouTube video
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण कौन जीता था?

न्यूजीलैंड

Leave a comment