भारतीय (Indian) टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जारी अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद पीठ दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार, यानी 12 मार्च की सुबह खेल के पहले सत्र में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाज के मैदान में नहीं उतरने के बाद इसकी पुष्टि की.
यह भी पढ़ें – कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, लारा को छोड़ा पीछे
बता दें कि अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोटिल होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुज़रे थे.
बल्लेबाज को टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं माना गया था, जहां स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव को पदार्पण करने का मौका मिला था. अय्यर की पीठ की समस्या कोई नई नहीं है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पहले कह चुके हैं कि फिट होने पर श्रेयस अय्यर अंतिम एकादश में एक बल्लेबाज के रूप में फेवरेट होंगे.
यह भी पढ़ें – ‘Shubman Gill can easily score 10,000 runs in Test cricket’
इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस बल्लेबाज ने दावा किया था कि वे पूरी तरह से फिट हैं. अय्यर स्पिन के खिलाफ भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं.
28