भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का तीसरा मुकाबला मेजबान टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया है। इसी के साथ कंगारुओं ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 (World Test Championship) के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। वहीं, भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में आगामी मैच जीतना होगा।
टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन यह फैसला उनके हक़ में नहीं गया और पहले ही दिन पूरी भारतीय टीम 109 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल करते हुए 197 रन बनाए। टीम इंडिया से दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद थी। मगर एक बार फिर ऑस्ट्रलियाई स्पिनर के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
मेजबानों ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए कंगारुओं को अंतिम पारी में 76 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने तीसरे दिन महज एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला का आखिरी और चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून को लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।
WPL में दिल्ली वालों से दहला विपक्षियों का दिल – VIDEO
न्यूजीलैंड