ऋषभ पंत
IND vs AUS: टीम इंडिया की डूबती नैय्या देख फैंस को याद आए ऋषभ पंत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के पास ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है। पहली पारी में 109 रन बनाकर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है।

खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम का स्कोर 142-7 है। भारत की दूसरी पारी के 6 विकेट कंगारू स्पिनर्स के नाम रहे हैं। पांच विकेट नाथन लियोन ने लिए और एक विकेट मैथ्यू कुहनमैन ने झटका। वहीं, एक विकेट तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने झटका है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को हावी होता देख भारतीय फैंस को चोटिल ऋषभ पंत की याद आने लगी है।

दरअसल, पंत स्पिनर्स के खिलाफ अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के दौरान उन्होंने नाथन लियोन समेत सभी कंगारू स्पिनर्स की जमकर धुनाई की थी, तो आइये आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर फैंस की कुछ प्रतिक्रियाएं –

आपको बता दें भारत की पहली पारी के 9 विकेट भी मेजबान टीम के स्पिनर्स ने झटके थे। कुहनमैन ने पांच, लियोन ने तीन और टॉड मर्फी ने एक भारतीय बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा था। वहीं, एक खिलाड़ी रन आउट हुआ था।

Leave a comment