ऑस्ट्रेलियाई (Australia) क्रिकेट चयनकर्ताओं ने भारत (India) के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा (Adam Zampa) को जगह नहीं दी गई है. ऐसे में कंगारू खिलाड़ी ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें टीम में चुने जाने की पूरी-पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मालूम हो कि बाएं हाथ के स्पिनर को अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. उन्हें भारत दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.
30 साल के एडम ज़म्पा ने कहा, “मैं बहुत निराश हूं. अगर मैं इस स्क्वाड में शामिल होता, तो मुझे बहुत अच्छा लगता. मुझे लगा था कि जिस तरह से मैं इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन कर रहा हूं, उस हिसाब से इस बार मेरे लिए राह जरूर खुलेगी.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे 6 हफ्ते पहले ऐसा संदेश भी मिला था कि मुझे वहां मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इस बात से आगे बढ़ने का समय है.”
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आयोजन इस साल फरवरी और मार्च के बीच होगा. सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा.
Also Read: | Your 50 and 100 are nice but don’t forget Bangladesh defeated India – Gambhir to Virat Kohli
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है-
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंडस्कांब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, लांस मौरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर.
कोई नहीं