Babar Azam
'अगर बाबर आजम BBL 2022 में खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो कोई भी टीम उन्हें पसंद करेगी'

ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने इच्छा व्यक्त की है कि पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ऑस्ट्रेलिया आएं और बिग बैश लीग (BBL) के 2022 संस्करण में भाग लें. फिंच ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है और टी20 लीग में अधिक खिलाड़ियों को खेलने के लिए आना चाहिए.

फिंच ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट की प्रतिभा असाधारण है. मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट तब बेहतर होता है, जब पाकिस्तान अच्छा खेल रहा हो और विश्व क्रिकेट तब बेहतर होता है, जब उन्हें हमारी घरेलू लीग में खेलने का मौका मिलता है.”

फिंच ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “मैंने अभी बाबर (आजम) से पूछा कि क्या वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने में दिलचस्पी रखते हैं. उम्मीद है, हम कल हस्ताक्षर करने की घोषणा कर सकते हैं!” ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “अगर बाबर आजम बिग बैश लीग खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो कोई भी टीम उन्हें पसंद करेगी.”

यह भी पढ़ें | IPL 2022: अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स, जानिए किस के पास है पर्पल और ऑरेंज कैप?

टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के नंबरों की बात करें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए कुल 73 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.17 की शानदार औसत से 2320 रन बनाए हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 129.13 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में 25 अर्द्धशतक और एक शतक भी लगाया है. केवल T20I ही नहीं, बाबर टेस्ट में 45.98 और वनडे में भी 59.18 के अद्भुत औसत से खेलते हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया को तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला में घरेलू टीम से हार का सामना करना पड़ा. मेहमानों के विरुद्ध पहला मैच हारने के बाद कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और पिछले दो मैचों में जीत हासिल की. सीरीज में 138 की औसत से 276 रन बनाने वाले बाबर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Leave a comment