ऑस्ट्रेलियाई (Australian) सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मौजूदा आईपीएल (IPL 2022) सीजन के लिए अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में शामिल हो गए हैं. इस बात की पुष्टि फ्रेंचाइजी ने कर दी है.
दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शनिवार को मुंबई के टीम होटल पहुंचे. वॉर्नर को अपने कमरे से बाहर निकलने से पहले तीन दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन में रहना पड़ रहा है.”
बता दें कि यह वॉर्नर के लिए घर वापसी होगी, जिन्होंने 2009 में दिल्ली फ्रेंचाइजी में अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की थी. 13 साल बाद यह बल्लेबाज 2022 में टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है. वॉर्नर आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, लेकिन एसआरएच ने उन्हें अगले सीजन से पहले ही रिलीज कर दिया था. इसके बाद डीसी ने उनका हाथ थाम लिया.
वहीं, मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को पुणे में गुजरात टाइटंस ने 14 रनों से हरा दिया. अब उनका अगला मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि डेविड वॉर्नर के शामिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है.