Virat Kohli Celebrating His 50th Century ICC WC 2023
विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया.

विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत को 81/3 से उबरने में मदद की. अपने शतक से चूकने के बावजूद, कोहली विश्व कप के संस्करण में लगातार पांच बार पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023, IND vs AUS, फाइनल: हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग इलेवन

कोहली 63 गेंदों में 54 रन (4 चौके) बनाकर आउट हो गए. पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कोहली कई विश्व कप संस्करणों में लगातार पांच बार पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अंतिम पांच स्कोर 54, 117, 51, 101* और 88 थे. विशेष रूप से, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ विश्व कप संस्करण (2019) में लगातार पांच बार पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं.

YouTube video

India vs Australia Dream11 Team | ICC World Cup 2023 Final | IND vs AUS Final Match Preview |

कोहली ने अपने 2023 विश्व कप अभियान को शानदार तरीके से समाप्त किया. उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें 9 पचास से अधिक स्कोर (तीन शतक) शामिल हैं. सेमीफाइनल में कोहली ने विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसके अलावा विराट 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने.