virat kohli
IND vs SL: विराट कोहली के निशाने पर है बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने भरोसा जताया है कि टीम इंडिया इस साल घरेलू सरज़मी पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) के खिताब को अपने कब्ज़े में ले सकती है. बशर्ते पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी भूमिका में बदलाव लाना होगा. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि विराट को टीम के अन्य खिलाड़ियों की मदद करनी होगी और एक सहायक का रोल अदा करना होगा. उन्होंने कहा कि 2011 विश्व कप में, जो भूमिका गौतम गंभीर ने निभाई थी, वही पार्ट कोहली को भी अदा करना होगा.

63 साल के कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘क्रिकेट का महाकुम्भ’ शो में कहा, “हम उन्हें क्या भूमिका दे सकते हैं. पहले गौतम गंभीर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं और वही बात इस बार विराट कोहली के लिए कही जा सकती है. वह इस बार वैसे ही रोल को निभाते नजर आएंगे. वह ईशान किशन, जैसे खिलाड़ियों की मदद करेंगे.”

यह भी पढ़ें – ‘भारत में सब कुछ धोनी के बाद ही शुरू होता है’ भारतीय युवा विकेटकीपर का बयान

उन्होंने आगे कहा, “जब किशन ने दोहरा शतक बनाया था तो विराट ने शतक बनाया था. किशन को देखिए कि वह किस तरह बॉल पर अटैक करते हैं. उन्होंने हाल में दोहरा शतक भी बनाया है. इन खिलाड़ियों को कहिए कि वे मैदान में जाएं और अपना खेल खेलें.”

याद हो कि पूर्व दिग्गज सालामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2011 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. ऐसे में श्रीकांत चाहते हैं कि विराट भी आगामी वर्ल्ड कप में इसी भूमिका को निभाकर मेजबानों को टाइटल दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दें.

YouTube video

पाकिस्तान में जय शाह की होगी जय जयकार – वीडियो

विराट कोहली कितने साल के हैं?

34

Leave a comment