Sunil Gavaskar
फिर चेक किया कि स्टंपिंग के लिए क्रीज में पैर है या नहीं, लेकिन केएल राहुल का पूरा पैर क्रीज पर था. तभी उस तस्वीर को देखकर कमेंटेटर सुनील गावस्कर परेशान हो गए.

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल राउंड में देखा गया कि टीम इंडिया बैकफुट पर थी. शुरुआत में रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन तभी ट्रेन पटरी से उतर गई. शुभमन गिल के बाद रोहित शर्मा आउट हुए, इसलिए जब टीम इंडिया दबाव में थी तो श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट आए, इसलिए मध्यक्रम में विराट कोहली और केएल राहुल पर संभलकर खेलने की जिम्मेदारी आ गई. कोहली 63 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए और बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जड़ेजा आए, लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए. वह 22 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया पर दबाव का पूरा अंदाज़ा था.

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023, IND vs AUS, फाइनल: हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग इलेवन

इसके बाद, केएल राहुल की स्टंपिंग के लिए स्क्वायर लेग अंपायर से अपील की गई. स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायरों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जोरदार अपील की सराहना करते हुए तीसरे अंपायर की ओर इशारा किया. तीसरे अंपायर ने तकनीक को देखते हुए सबसे पहले जांच की कि गेंद बल्ले पर लगी या नहीं. फिर चेक किया कि स्टंपिंग के लिए क्रीज में पैर है या नहीं, लेकिन केएल राहुल का पूरा पैर क्रीज पर था. तभी उस तस्वीर को देखकर कमेंटेटर सुनील गावस्कर परेशान हो गए.

सुनील गावस्कर ने कहा, “अंपायरों ने फैसला सुनाया कि कोई कट नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वायर लेग अंपायरों से स्टंपिंग की अपील की. अगर केएल राहुल का पैर क्रीज में था तो थर्ड अंपायर के पास अपील करने की क्या जरूरत थी. यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का रिव्यू बचाने और कट पाने का कदम है. ये अच्छा था, क्योंकि किस्मत ने कोई साजिश नहीं की थी. वरना रोकने और कट आउट करने की अपील होती.”