Mohammad Amir
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर चर्चा की है.

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर चर्चा की है. इंजमाम ने भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया.

YouTube video

वीडियो – वाराणसी में बनेगा भगवान शिव के स्वरुप क्रिकेट का मैदान

यह भी पढ़ें – Here is how India can dethrone Pakistan to become No.1 ranked ODI team before ICC World Cup 2023

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने मोहम्मद आमिर को लेकर कहा, “सभी जानते हैं कि आमिर बहुत अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने संन्यास ले लिया है. अगर वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो पीसीबी के दरवाजे सभी खिलाड़ियों के लिए खुले हैं. , आप प्रथम श्रेणी खेलते हैं और प्रदर्शन करते हैं, तो आपके बारे में सोचा जाएगा.”

इंजमाम-उल-हक ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयन समिति कभी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं करती. यह हर खिलाड़ी का अपना फैसला है कि वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता है या नहीं.

आपको बता दें कि बाबर आजम विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे, जबकि शादाब खान को उप-कप्तान बनाए रखा गया है. अन्य खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, शाहीन अफरीदी, फखर जमान, वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, सलमान अली आगा, सऊद शकील, हारिस रऊफ और ओसामा मीर शामिल हैं. वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद और जमान खान को चयनित किया गया है.

यह भी पढ़ें – शाहीन अफरीदी और अंशा की महंदी की तस्वीरें वायरल, दूसरी बार शादी क्यों कर रहे हैं पाकिस्तानी पेसर?