Ind vs aus icc world cup 2023 final toss update
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि लीग चरण में टीम इंडिया अजेय रही थी और अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है, तो वहीं 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अच्छे से फाइनल जीतने का अंदाजा है.

बता दें कि किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक भारत ने कंगारुओं को नहीं हराया है लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास ये इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. विश्व कप के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 बार मुकबाले खेले गए हैं, जिसमें से 8 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है, तो वहीं 5 बार मेन इन ब्लू ने जीत दर्ज की है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड.

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.