बाबर आज़म और मोहम्मद आमिर
PSL 2023: बाबर आज़म को देख आगबबूला हुए मोहम्मद आमिर, गुस्से में फेंकी गेंद

मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सीजन 8 में कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर ज़ालमी (Peshawar Zalmi) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में पेशावर की टीम ने इस मैच को 2 रन से अपने नाम किया। एक ओर जहां बाबर ने 68 रन की शानदार पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ कराची के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए यह मुकाबला अच्छा नहीं गया और वे लाइव मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे।

दरअसल, 28 साल के बाबर ने आमिर के खिलाफ पहले ओवर में शानदार कवर ड्राइव लगाई थी। मगर, जब पारी के छठे ओवर में मोहम्मद आमिर दोबारा बाबर आजम के सामने गेंदबाजी करने के लिए आए, तो मामला गर्माता नजर आया। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस ओवर में थोड़ा लय में दिख रहा था, लेकिन बाबर ने आमिर की हताशा को बढ़ाते हुए उनकी गेंद को एकबार फिर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

चौका खाने के बाद अगली गेंद पर, बाबर आजम ने आमिर की दिशा में डिफेंसिव शॉट खेला। इस पर आमिर अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते और गेंद को बाबर की दिशा में फेंककर अपना गुस्सा प्रकट करते हैं।

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने बिना विकेट लिए चार ओवर में 42 रन खर्च किए।

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी पृथ्वी शॉ की बीवी ? – VIDEO

YouTube video

Leave a comment