virat kohli babar azam
पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है.

पाकिस्तान (Pakistan) टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. आईसीसी ने वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान के बाबर आजम पहले, पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान तीसरे और इमामुल हक चौथे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें | रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को लेकर हरभजन सिंह ने जारी की चेतावनी

वहीं, मौजूदा रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे गिरकर 8वें स्थान पर आ गए हैं.

खिलाड़ियों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डूसैन दूसरे, आयरलैंड के हैरी टेक्टर दो स्थान के बाद सातवें स्थान पर, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 4 स्थान के बाद 19वें और बांग्लादेश के तमीम इकबाल 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 10वें और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं.

यह भी पढ़ें | My father was in the ICU: Mohsin Khan opens up on his match-winning over against Mumbai Indians