मंगलवार को आखिरी ओवर में मोहसिन खान (Mohsin Khan) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 रन से हरा दिया. इस जीत से सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की इस जीत के बाद प्ले ऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है, क्योंकि लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के 15-15 अंक बराबर हैं, लेकिन माही की सीएसके बेहतर नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में सुपर जायंट्स से एक पायदान ऊपर है.
यह भी पढ़ें | रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को लेकर हरभजन सिंह ने जारी की चेतावनी
सीएसके दूसरे और सुपर जायंट्स तीसरे नंबर पर है. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. इस हार से मुंबई को कुछ झटका लगा है. मुंबई ने 13 में से 7 मैच जीते हैं और वह 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गई है.
इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं. फिलहाल, 5 टीमें पॉइंट टेबल में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के लिए संघर्ष कर रही हैं.
यह भी पढ़ें | My father was in the ICU: Mohsin Khan opens up on his match-winning over against Mumbai Indians
देखिए, आईपीएल 2023 की अब तक की अंक तालिका –
