Mumbai Indians won WPL 2023
IPL तो छोड़िए WPL के सामने भी नहीं टिकती पाकिस्तान सुपर लीग, इनामी धनराशि में ही जमीन-आसमान का अंतर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इससे प्रेरित होकर विश्व के अन्य देशों ने भी अपनी-अपनी क्रिकेट लीग शुरू की। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने भी साल 2016 से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के रूप में अपना फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलना शुरू किया। मगर पीएसएल आईपीएल की क्वालिटी और ग्लैमर से काफी पीछे है। आईपीएल तो छोड़िए इसी वर्ष शुरू हुए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सामने भी पीएसएल फीका नजर आता है।

दरअसल, हाल ही में पीएसल का 8वां संस्करण जीतने पर लाहौर कलंदर्स की टीम को ईनामी राशि के रूप में 3.4 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, उप-विजेता रही मुल्तान सुल्तांस को 1.39 करोड़ रुपए दिए गए थे। डब्ल्यूपीएल के प्राइज पूल के सामने यह इनामी धनराशि बेहद कम है।

डब्ल्यूपीएल 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम को 6 करोड़ का इनाम मिला है, जबकि रनरअप दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। इतना ही नहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली गुजरात जाइंट्स की टीम को 1 करोड़ रूपए दिए गए।

ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट और ऐसे कई सारे खिताबों से भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। आइये देखते हैं डब्ल्यूपीएल में किसे कितना इनाम दिया गया है –

चैंपियन मुंबई इंडियंस – 6 करोड़ रूपए और ट्रॉफी
रनर अप दिल्ली कैपिटल्स – 3 करोड़ रूपए
तीसरे स्थान पर रहने वाली गुजरात जाएंट्स – 1 करोड़ रूपए
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, हेली मैथ्यूज – 5 लाख रूपए
पर्पल कैप, हेली मैथ्यूज – 5 लाख रूपए
ऑरेंज कैप, मेग लैनिंग – 5 लाख रूपए
कैच ऑफ द सीजन, हरमनप्रीत कौर – 5 लाख रूपए
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, सोफी डिवाइन – 5 लाख रूपए
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, यस्तिका भाटिया – 5 लाख रूपए
प्लेयर ऑफ द मैच फाइनल, नेट साइवर-ब्रंट – 2.50 लाख रूपए
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ फाइनल, राधा यादव – 1 लाख रूपए

IPL में अब दुनिया नहीं हिला पाएगी मुंबई इंडियंस – VIDEO

YouTube video
आईपीएल का पहला सीजन कब खेला गया था?

2008 में।

Leave a comment