पैट कमिंस
IND vs AUS: चौथे टेस्ट से भी बाहर हुए पैट कमिंस, दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को एक खास सलाह दी है। हीली का कहना है कि कमिंस के लिए कप्तानी और गेंदबाजी दोनों को एक साथ संभालना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उन्हें कप्तानी से ब्रेक लेना चाहिए और अपनी गेंदबाज़ी को बेहतर करना चाहिए।

58 साल के इयान हीली ने सेन रेडियो पर बातचीत करते हुए कहा, “जब आप एक कप्तान नियुक्त होते हैं तब आपके ऊपर दबाव काफी बढ़ जाता है और 4 से 5 सालों तक कप्तानी करना काफी बड़ी बात है। उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में पिछले कुछ सालों में काफी काम कर दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस समय उनके परिवार में काफी परेशानी चल रही है और इसी वजह से उन्हें अपने घर वापस जाना पड़ा। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि वो अपने करियर को एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में खत्म करें और कप्तानी का बोझ कोई और उठाए।”

आपको बता दें कि कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 बीच में छोड़ कर स्वदेश लौट गए हैं, क्योंकि उनकी मां की तबियत काफी खराब है। वे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह स्टीव स्मिथ 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले मुकाबले में कंगारू टीम की अगुवाई करेंगे।

क्या हरमनप्रीत की टीम ने मैच फिक्सिंग की? – VIDEO

YouTube video
पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कितने विकेट झटके हैं?

217

Leave a comment