हसन अली और बाबर आज़म
बल्ला उठाकर हसन अली के पीछे दौड़े बाबर आज़म, आप भी देखिए वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आठवां संस्करण जारी है। गुरुवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) का आमना सामना हुआ, जहां बाबर आज़म की अगुवाई वाली पेशावर की टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाकिया भी हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, मैच के दौरान बाबर आज़म (Babar Azam) इस्लामाबाद के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के पीछे बल्ला लेकर दौड़ते नजर आए। हालांकि, बाबर ने यह मजाकिया अंदाज में किया। मगर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हसन अली के ओवर की एक गेंद पर बाबर आजम शॉट मारकर रन लेने के लिए भागते हैं। मगर हसन बीच में आ जाते हैं और बाबर उन्हें देखकर अपना बल्ला उठा लेते हैं, जिसके बाद हसन अली भी हंसते हुए भागते नजर आए।

दोनों के प्रदर्शन की बात करें, तो हसन अली ने मैच में 35 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं, बाबर 58 गेंदों पर 75 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

क्या हरमनप्रीत की टीम ने मैच फिक्सिंग की? – VIDEO 

YouTube video

Leave a comment